IB ACIO Tech Recruitment 2023-24 :इंटेलिजेंस ब्यूरो में ACIO Tech के कूल 226 पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी, जाने क्या है पात्रता और कैसे करे आवेदन – Full details
IB ACIO Tech Recruitment 2023-24: इंटेलिजेंस ब्यूरो ( IB) के द्वारा गृह मंत्रालय विभाग के अंतर्गत Assistant Central Intelligence Officer ( ACIO), Grad- ll / Tech के कुल 226 पदों पर भर्ती को लेकर आधिकारिक सूचना जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है । इस बहाली के लिए योग एवं इच्छुक उम्मीदवार 23 दिसंबर से लेकर 12 जनवरी 2024 तक आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं । अगर आप IB ACIO Tech Recruitment 2023-24 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, आप इस भर्ती के लिए योग एवं इच्छुक उम्मीदवार हैं तो निश्चित तिथि अंतराल में इस भर्ती के लिए आवेदन में शामिल हो सकते हैं ।
आवेदन प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता, पात्रता, आयु सीमा एवं भारती से जुड़ी सभी जानकारी IB ACIO Tech Recruitment 2023-24 Official Notificaton के माध्यम से प्रकाशित की गई है जिसे आप इस पोस्ट के माध्यम से डाउनलोड कर देख सकते हैं ।
इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को IB ACIO Tech Recruitment 2023-24 से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं जैसे – Required Document, Eligibility criteria, Apply Process, Selection Process इन तमाम जानकारी को आप इस पोस्ट के माध्यम से आसान भाषा में समझ सकते हैं । इसलिए आप इस पोस्ट के सभी जानकारी को ध्यान से जाने और समझे उसके बाद आप आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं । आवेदन की प्रक्रिया इंटेलिजेंस ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से संचालित की गई है जिसका लिंक आपको सीधे नीचे जरूरी लिंक क्षेत्र में दी गई है ।
IB ACIO Tech Recruitment 2023-24-Overview
Recruitment Organization | Intelligence Bureau- IB |
Article Name | IB ACIO Tech Recruitment 2023 |
Category | Latest Government Jobs |
Post Name | Assistant Central Intelligence Officer (ACIO) Grade-II/Tech |
Total Vacancy | 226 Posts |
Mode Of Apply | Online |
Apply Start Date | 23/12/2023 |
Apply Last Date | 12/01/2024 |
Salary | Level-7 Rs. 44,900-1,42,400/- |
Official Website | www.mha.gov.in |
IB ACIO Tech Recruitment 2023 Notification Details ( Required Document, Eligibility criteria, Apply Process, Selection Process)
Intelligence Bureau की तरफ से निकल गई IB ACIO Tech Recruitment 2023-24 के तहत आवेदन करने वाले इच्छुक एवं युग उम्मीदवार की आयु सीमा निम्नतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गई है आयु सीमा की गणना 12 जनवरी 2024 तक की जाएगी । वही इस भर्ती में शामिल होने वाले इच्छुक अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता कंप्यूटर या समकक्ष में विशेषज्ञता के साथ कंप्यूटर विज्ञान/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में B.Tech./BE डिग्री। या Electronics या भौतिकी के साथ Electronics या Electronics और संचार या Computer Science के साथ Master Degree in Science ।
उम्मीदवारों को Electronics और संचार (गेट कोड: ईसी) या कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी (गेट कोड: सीएस) में GATE 2021 या 2022 या 2023 में अर्हक कट-ऑफ अंक प्राप्त करना अनिवार्य है ।
Post | Qualification | Age |
Assistant Central Intelligence Officer (ACIO) Grade-II/Tech |
|
18 से 27 वर्ष (12 जनवरी 20 |
Post | Vacancy |
Assistant Central Intelligence Officer (ACIO) Grade-II/Tech | 226 Posts |
IB ACIO Tech Recruitment 2023 –Selection Process
Intelligence Bureau के द्वारा Central Intelligence Officer ( ACIO), Grad- ll / Tech की पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करने वाले शैक्षणिक योग्य उम्मीदवारों का चयन गेट परीक्षा के आधार पर शार्ट लिस्ट करके किया जाएगा । इसके बाद 175 अंकों का इंटरव्यू के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के बाद फाइनल चयन किया जाएगा ।
- Shortlisting based on GATE score (1000 marks)
- Interview (175 marks)
- Document Verification
- Medical examination
IB ACIO Tech Vacancy 2023 Documents Required
Intelligence Bureau के द्वारा Central Intelligence Officer ( ACIO), Grad- ll / Tech की पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवार से निम्न प्रकार के कागजात मांगे गए हैं जो कि आपकी स्क्रीन पर देखे जा सकते हैं ।
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
- GATE Certificate
- B.Tech./BE Marks Sheet
- पैन कार्ड (PAN Card)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- हस्ताक्षर (Signature)
- सक्रिय मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- सक्रिय ईमेल आईडी (Email ID)
- भर्ती अधिसूचना/विज्ञापन में मांगे गये सभी सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)
How to Apply IB ACIO Tech Recruitment 2023?
IB ACIO Tech Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का सीधा लिंक इस पोस्ट में नीचे दिया गया है।
- आपको Home Page पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको IB ACIO Tech Recruitment 2023 पर क्लिक करना होगा।इसके बाद आपको इंIB ACIO Tech Recruitment 2023 Official नोटिस को ध्यान से पढ़ना होगा। फिर उम्मीदवार को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है। फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
- इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
- अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
Intelligence Bureau ACIO Recruitment 2023 Important Links
Apply Online Link | Click Here (Will be available from 23/12/2023) |
Official Notification Link | Click Here |
ReadMore ..
- Chanakya Niti Tips 2024 : लड़कियों को ये काम करने में आता है मजा , पुरुषों की तरफ करती है ये इशारे Big News
- Small Business Idea 2024 : मोबाइल पर टाइम पास करना छोडो यह काम करो रोज का 1500 रूपये कमाए latest top news
- Ring Road Bihar 2024 : बिहार का पहला मेगा रिंग रोड लगभग बनकर तैयार जानिए रूट Latest Big News