Bihar Student Credit Card Yojana Online : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से विद्यार्थी मिलेंगे Rs 4 Lakh जाने कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई – Full Process
Bihar Student Credit Card Yojana Online: बिहार सरकार शिक्षा विभाग के तरफ से बिहार के विद्यार्थियों को मैट्रिक पास करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु, BSCC के तहत 4 लाख तक का ऋण प्रदान की जाती है हर साल लाखों विद्यार्थियों को इस योजना के तहत लाभ दी जाती है अब तक सरकार की तरफ से ₹4281.34 करोड़ क्रेडिट कार्ड के साथ 240815 छात्र एवं छात्राओं को लाभ दिया जा चुका है । सरकार की तरफ से ऋण देने के उपरांत कोर्स अवधि के बीच किसी भी प्रकार की ब्याज नहीं ली जाती है ।
चलिए इस लेख के माध्यम से हम आप सभी को Bihar Student Credit Card Yojana Online के तहत आवेदक से लेकर लाभ प्राप्त करने तक की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताते हैं ।
Bihar Student Credit Card Yojana Online आवेदन करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को शैक्षणिक कोर्स के मुताबिक सरकार की तरफ से लाभ दी जाती है । अधिकतम ₹400000 तक की ऋण दी जाती है । Bihar Student Credit Card Yojana Online Online Apply, Eligibility Criteria, Required Document एवं अन्य सभी जानकारी विस्तार पूर्वक जरूर जान ले ताकि आपको आवेदन में लगने वाली कोई भी जानकारी से अधूरी ना रहना पड़े ।
Bihar Student Credit Card Yojana Online- Overview
योजना लेख का नाम | Bihar Student Credit Card Yojana Online Apply |
लेख की तिथि | 12 दिसंबर 2023 |
व्याज दर | 4% दर |
अधिकतम ऋण का लाभ | ₹4 लाख-/ |
लाभार्थी:- | राज्य के विधार्थी |
कब शुरू हुई:- | 2 अक्टूबर 2016 |
Toll-Free-No:- | 1800 3456 444 |
आवेदन की प्रक्रिया | Online Apply Mode/ Offline |
कौन शुरू किया :- | बिहार मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार |
योजना का उद्देश्य:- | विभार्थियो को उच्च शिक्षा के लिए लोन प्रदान करना |
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से विद्यार्थी मिलेंगे Rs 4 Lakh जाने कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई – Full Process
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ( BSCC) किताब बिहार सरकार शिक्षा विभाग वित्त मंत्रालय ( EFC) की तरफ से Bihar Student Credit Card Yojana का लाभ दी जाती है। बिहार के वे सभी छात्र एवं छात्राएं जो मैट्रिक – इंटर पास करके उसे शिक्षा प्राप्त करने हेतु किसी सरकारी कॉलेज में नामांकन लेने के उपरांत आर्थिक सहायता हेतु बिहार सरकार के द्वारा चलाई गई विद्यार्थी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन लेकर अपनी शिक्षा स्तर को आगे ले जाने में आर्थिक उन्नति के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप स्नातक स्तर के लिए आवेदन करेंगे तो आपको सरकार आपके कॉलेज और विषय के अनुसार आपको ₹400000 तक की लोन देगी ।
अगर आप वित्तीय वर्ष Bihar Student Credit Card Yojana Online के लिए आवेदन करने को सोच रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की, सबसे पहले आपको अपना नामांकित महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय जाना होगा। वहां जाने के बाद आपको Collage Admission Fees Strecture लेना होगा ।
कॉलेज फीस स्ट्रक्चर लेने के बाद अब जरूरी दस्तावेजों के साथ Bihar Student Credit Card Yojana Online Online Apply/ Offline Apply कर सकते हैं आवेदक से जुड़ी पूरी जानकारी आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है ।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड 2023-24 – शैक्षणिक योग्यता , पात्रता जाने- Bihar Student Credit Card Yojana Online Online Apply, Eligibility Criteria, Required Document
अगर आप Bihar Student Credit Card Yojana Online Online Apply/ Offline Apply करने के लिए सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं इसके लिए Eligibility Criteria, Required Document मे क्या सब लगता है। तो पूरी जानकारी के लिए ध्यान से देखें , बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2023-24 के लिए अगर आप आवेदन करने वाले हैं तो आपकी शैक्षणिक योग्यता अगर किसी महाविद्यालय में है तो – IA, I.sc, I.com के वर्तमान सत्र में नामांकन होना चाहिए ।
वहीं अगर विश्वविद्यालय में है तो- B.A, B.sc, B.com के वर्तमान सत्र में नामांकन होना चाहिए इसके अलावा अलग-अलग कोर्सों के वर्तमान सत्र में अगर आपका नामांकन है तो आप Student Credit Card Yojana 2023-24 Online Apply/ Offline Apply के लिए योग्य विद्यार्थी है । आवेदन करने के पश्चात आपके कोर्स के अनुसार आपको सरकार की तरफ से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण प्रदान की जाएगी।
Bihar Student Credit Card Yojana Online Online Apply/ Offline Apply Course Eligibility Criteria
- Aalim
- B.C.A.
- M.C.A.
- (B.B.A.)
- (M.B.A.)
- M.B.B.S.
- Shashtri
- (B.V.M.S.)
- (B.A.M.S)
- B.Tech/B.E.
- Polytechnic
- B.Sc. (Nursing)
- B.Sc. (Agriculture)
- B.Sc. (Library Science)
- Bachelor of Pharmacy
- Bachelor of Architecture
- Bachelor of Physiotherapy
- Bachelor of Fine Arts (B.F.A.)
- M.Sc/M.Tech Integrated Course
- M.A./M.Sc./M.Com (All subjects)
- B.A./ B.Sc./ B. Com. (All subjects)
- Hospital and Hotel Management
- Bachelor of Dental Surgery (B.D.S.)
- Bachelor of Occupational Therapy
- BL/LLB (5-Year Integrated Course)
- General Nursing Midwifery (G.N.M)
- Bachelor in Yoga (Entry Level+2Pass)
- B.A./B.Sc.-B.Ed. (Integrated Courses)
- Diploma in Food, Nutrition/ Dietetics
- Diploma in Food & Beverage Services
- Bachelor of Physical Education (B. P. Ed.)
- B.Tech/B.E./B.Sc. (Engineering-all branches)
- Hotel Management and Catering Technology
- Diploma in Food Processing/ Food Production
- Bachelor of Unani Medicine & Surgery (B.U.M.S)
- Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery (B.H.M.S.)
- Degree/Diploma in Aeronautical, Pilot Training, Shipping
- Bachelor of Mass Communication/Mass Media/Journalism
- Diploma in Hotel Management (Three Year) (I.H.M. Course)
- Bachelor of Hotel Management & Catering Technology (B.H.M.C.T.)
- B.Sc. (InformationTechnology/Computer Application/Computer Science)
- B.Sc. in Fashion Technology/Designing/Apparel Designing/Footwear Designing
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ब्याज दर – Bihar Student Credit Card Loan Interest Rate
अगर आप भी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन लेने के लिए सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं Bihar Student Credit Card Loan Interest Rate क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की, सरकार की तरफ से दी जाने वाले BSSC Loan पर वर्तमान कोर्स के अंतराल में किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लेती है कोर्स समाप्त होने के 6 महीना बाद तक भी सरकार कोई ब्याज नहीं लेती है चाहे आपका कोर्स सत्र 4 साल का ही क्यों ना हो अगर आपका कोर्स सत्र 4 साल का है तो सरकार आपसे 4 साल तक कोई भी ब्याज नहीं लगी ।
Bihar Student Credit Card Loan Interest Rate तब लगने लगती है जब कोर्स समाप्त होने के 6 महीना बाद तक विद्यार्थी कोई भी राशि नहीं जमा करती है । वहीँ बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत महिला,दिव्यांग एवं ट्रांसजेन्डर विद्यार्थियों को सिर्फ 1 प्रतिशत साधारण ब्याज दर से ऋण दी जाती है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड 2023-24 – शैक्षणिक योग्यता , पात्रता जाने- Bihar Student Credit Card Yojana Online Online Apply / Offline Apply Required Document
प्यारे छात्र गण अगर आप Bihar Student Credit Card Yojana Online Online करना चाहते हैं और महत्वपूर्ण Document मे क्या सब लगेगा, जानना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Bihar Student Credit Card Yojana Online Online Apply Required Document के लिए आपको निम्न प्रकार की कागजात की आवश्यकता पड़ेगी –
- विद्यार्थी के आधार कार्ड
- विद्यार्थी का मूल निवास प्रमाण पत्र
- 10वीं व 12वीं कक्षा की मार्कशीट की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति
- कॉलेज का फ़ीस स्ट्रेक्टर रसीद
- कॉलेज Bonafide सर्टिफिकेट
- एडमिशन रसीद
- कॉलेज /महाविद्यालय का फ़ोन नंबर
- विद्यार्थी का Valid-Email Id
- चालू मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड ( यदि हो तो )
- बैंक खाता पासबुक की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति होनी चाहिए
- परिवार का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए
- आवेदक का पहचान पत्र ( आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड या ड्राईविंग लाईसेंस
- माता – पिता, विद्यार्थी व गारंटर की कम से कम 6 – 6 पीस पासपोर्ट साइज फोटो ।
- माता – पिता के आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड या ड्राईविंग लाईसेंस ( दोनों में किसी एक का )
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ? – How To Apply Bihar Student Credit Card Yojana
अगर आप पूरी Eligibility Criteria, Required Document और BSCC Yojana से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लिए हैं और अब आप BSCC Yojana Apply करना चाहते हैं तो आप Step To Step विस्तार पूर्वक देखें जाने-समझे ,
Bihar Student Credit Card Loan Apply ( Online/ Offline ) दोनों तरीके से कर सकते हैं ।
Bihar Student Credit Card Loan Apply Online BSCC Yojana के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं । वही ऑफलाइन आवेदन आप अपनी नजदीकी जिला में स्थित जिला निबंधन कार्यालय ( DRCC) के द्वारा जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं ।
Bihar Student Credit Card Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको शिक्षा विभाग योजना एवं विकास एवं श्रम संसाधन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in के माध्यम से आपको अपना Bihar Student Credit Card Online Apply , Registration करना होगा-
Bihar Student Credit Card Online Apply Registration for Required Process – open the 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in, Click on the “New Registration And Fill up Form Details Form Examples –
1.Applicant Name– Middle Name – Last Name ( According to 10th Marks Sheet)
2.Current Email-Id – Mobile Number, Adhar card Number of Applicant ( Now Click on the “ Send Otp Button ” And Fill Up ( Email Otp, Mobile Otp)
अब आपका Bihar Student Credit Card Online Apply Registration सफलतापूर्वक हो गया है । आपके द्वारा रजिस्टर किए गए ईमेल आईडी के द्वारा अब आपको Bihar Student Credit Card Online Apply User I’d & Possword भेजी जाएगी इसका उपयोग कर आप आगे की प्रक्रिया को पूरी करेंगे जिसमें आपको –
3. Registration होने के बाद आपको 1.Personal Information , 2. Address Proof, 3. Financial Information , 4. Loan Requirment Sesion , 5. Financial Details Of Co-aPPLICANT , 6. Bank Details 7. Repayment And Payment Information
5. Required Document का Scan Copy of Original Document का Upload करना होगा । ( Note:–ध्यान रहे स्किन कॉपी सिर्फ ओरिजिनल कागजात का ही अपलोड होगा फोटो कॉपी या डुप्लीकेट कागजात का स्किन कॉपी को रिजेक्ट कर दिया जाएगा)
1.Personal Information
- Bihar Student Credit Card Online Apply करते समय Personal Information मे सबसे पहले आपको 10th Class Passing, Board Name – Select करना है।
- अब आपको 10th Class School Name Fill Up करना है।
- इसके बाद आपको रोल नंबर दसवीं क्लास का भरना है । अब आपको 10th Class School Code भरना होगा । इसके बाद जिस वर्ष आप 10वीं कक्षा पास किए हैं उसे वर्ष का चयन करें –
- इसी प्रकार आप 12th का भी Details को भरें – Same Process
Bihar Student Credit Card Online Apply Financial Information में सह-आवेदक का विवरण (वित्तीय मूल्य, मौजूदा ऋण का विवरण, पुनर्भुगतान और ब्याज का विस्तारित जानकरी को भरें। और save Button पर click करें।
Bihar Student Credit Card Online Apply कर रहे हैं और फार्म में मांगी गए पूरी जानकारी आप भर चुके हैं तो अंत में अब आपको Final submit पर क्लिक करना है । अब कुछ ही दिनों के अंदर आपके रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर के माध्यम से आपको User I’d password ऑफीशियली भेजा जाएगा इसके बाद आपको आपकी नजदीकी जिला निबंधन कार्यालय ( DRCC) बुलाया जाएगा, इसके लिए आवेदन प्रपत्र ईमेल के माध्यम से आपको भेजी जाएगी कृपया अपनी ईमेल को बार-बार चेक करते रहे ।
जिला निबंधन कार्यालय जाते समय आपको Required document में दिए गए पूरी लिस्ट के साथ सभी डॉक्यूमेंट का ओरिजिनल कॉपी लेकर के आपको DRCC लेकर जाना होगा जहां पर आपका वेरिफिकेशन होने के पश्चात आपके खाते में Bihar Student Credit Card Loan की भुगतान कर दी जाएगी ।
Bihar Student Credit Card Yojana Online User -Id & Password मिलाने के बाद ऐसे चैक करें अपना Bihar Student Credit Card Application Status
Bihar Student Credit Card Online Apply करने के बाद कम से कम एक सप्ताह या अधिकतम 10 दिनों के बाद पंजीकृत Applicant Email-Id पर Application Status Chack ☑ करने के लिए Login User I’d & Password भेजी जाती है जिसके माध्यम से आप BSCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Login कर BSCC Application Status चेक कर सकते हैं ।
इस प्रकार Login कर Application Status चेक कर सकते हैं । जिसमें अपने पेमेंट और अन्य सभी जानकारी जैसे Current Status चेक कर सकते हैं।
आज किस लेख में हमने आपके पूरे विस्तार से Bihar Student Credit Card Online Apply करने की प्रक्रिया बताए हैं जो की पूरी तरह से सही प्रक्रिया है अगर इस प्रक्रिया का उपयोग कर आप आवेदन करते हैं तो निश्चित रूप से आपका आवेदन सफल होगा। अगर आपको और भी कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें पूछ सकते हैं।
Online Apply Important Link
Online Apply New | Registration —Login |
Mobile Application | Download Now |
Application Status | Check Status |
Application Form PDF | Download Now |
BSCC College List | Check Out // Check Out |
BSEFCL Guideline | Click Here |
MNSSBY Portal | Click Here |
Home Page | Click Here |
BSCC Collage List Name – यहाँ देंखें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत लोन देने वाले कॉलेज सूची
अगर आप BSCC Loan लेने वाले हैं और जानना चाहते हैं BSCC Loan College List Check करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के पश्चात आपको जिला का नाम का चयन करना होगा और Search Button पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके जिले में BSCC समानता प्राप्त कॉलेज की सूची आ जाएगी ।