Bihar School 9th to 10th Special Class Rule : बिहार के सरकारी विद्यालयों में बिहार मिशन दक्ष के तहत चलेगी 9 – 10वीं के छात्रों की स्पेसल कक्षा , बीईओ सख्त – Big News
Bihar School 9th to 10th Special Class Rule:बिहार मिशन दक्ष 2023 के तहत प्रारंभिक स्कूलों के बाद अब नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए भी विशेष कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इसी क्रम में जिले के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बिहार मिशन दक्ष 2023 के तहत कक्षा 9 और 10की कक्षाएं होंगी। कक्षा 10 वीं के छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। विशेष कक्षा में कमजोर वर्ग के बच्चों को पढ़ाने का कार्य किया जाएगा। बिहार मिशन दक्ष 2023 के तहत फ्लेक्स बोर्ड पर विशेष कक्षाएं लगाई जानी हैं, इसका चिन्हांकन किया जाए।
इसी कड़ी में बोर्ड परीक्षा के लिए प्रेरित छात्रों के लिए नियमित रूप से कम से कम छह कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इसके साथ ही, बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रेरित छात्रों को सुधारात्मक कक्षाओं में भाग लेने के लिए पोस्टर, बैनर और फ्लैशबोर्ड के माध्यम से नियमित रूप से विशेष कक्षाएं आयोजित करने के बारे में व्यापक प्रचार ब्रीफ भी दिए गए हैं।
निर्देश के मद्देनजर शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा व समग्र शिक्षा अभियान ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के हेडमास्टर व प्रभारी हेडमास्टर को अपने स्कूल में एक फ्लेक्स बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है। फ्लेक्स बोर्ड पर बिहार मिशन दक्ष 2023 के तहत स्पेशल क्लास संचालित किया जाना है, इसे अंकित करना है।
डीपीओ प्राथमिक शिक्षा व समग्र शिक्षा अभियान अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि हेडमास्टर व प्रभारी हेडमास्टर को अपने प्रखंड के तहत सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में बिहार मिशन दक्ष 2023 के तहत नौवीं व दसवीं के बच्चों के लिए स्पेशल क्लास संचालित करने का निर्देश दिया गया है। हेडमास्टर व प्रभारी हेडमास्टर को फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से बिहार मिशन दक्ष के तहत स्पेशल क्लास संचालित करने की सूचना प्रचारित करने को कहा गया है।
बिहार के सरकारी विद्यालयों में बिहार मिशन दक्ष के तहत चलेगी 9 – 10वीं के छात्रों की स्पेसल कक्षा , बीईओ सख्त -बिहार मिशन दक्ष समेत छह कक्षाएं नहीं लेने वाले शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराएंगे बीईओ
बिहार मिशन दक्ष के तहत दसवीं व नौवीं के स्पेशल क्लास संचालन को लेकर सभी बीईओ को निर्देष दिया गया है। सभी बीईओ माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल शिक्षकों को फीडर एरिया के तहत दायित्व निर्धारित करना सुनिश्चित करेंगे। बीईओ की जवाबदेही होगी कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल में रिमेडियल क्लास व स्पेशल क्लास संचालन नियमित रूप से हो रहा कि नहीं इसकी जांच करते हुए विभाग के वरीय पदाधिकारियों को अवगत करायेंगे। साथ ही बिहार मिशन दक्ष 2023 के तहत कुल छह कक्षाएं नहीं लेने वाले शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
बिहार मिशन दक्ष समेत छह कक्षाएं इस प्रकार होगी आयोजित
बिहार मिशन दक्ष 2023 के तहत सरकारी स्कूलों में शुक्रवार से कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं शुरू होंगी। यह स्कूल की छुट्टियों के बाद हर दिन दोपहर 3.30 बजे से शाम 4.15 बजे तक काम करेगा। कक्षा में कमजोर बच्चों के लिए बिहार मिशन दक्ष चलाया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बिहार मिशन दक्ष के तहत प्रत्येक कक्षा से पढ़ने में कठिनाई वाले बच्चों का चयन किया गया है।
बिहार मिशन दक्ष में ये होंगी गतिविधियां
- बच्चों के होम वर्क चेक करना
- पाठ टीका (लेसन प्लान) तैयार करना
- बच्चों का प्रोफाइल तैयार करना
- सप्ताहिक मूल्यांकन के आधार पर बच्चों का प्रोफाइल तैयार करना
शनिवार को पूरे दिन होगी बिहार मिशन दक्ष 2023
शनिवार को विद्यालय में पूरे दिन विभिन्न तरह की गतिविधि आयोजित होगी। भोजनावकाश तक अध्यापन कार्य चलेगा। भोजनावकाश के बाद अभिभावकों के साथ बैठक एवं बाल संसद आयोजित की जाएगी।
शिक्षा विभाग द्वारा लागू किए गए नए टाइम टेबल के मुताबिक सरकारी स्कूल 1 दिसंबर , शेड्यूल के मुताबिक, स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक खुलेंगे। पुराने समय के अनुसार, स्कूल सुबह 9.30 बजे से शाम 4 बजे तक खुले थे। शिक्षा विभाग ने यह फैसला स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय के अंतर को देखते हुए लिया है।
ReadMore …
- Bihar Employees leaves Canceled from December 25 : बिहार के कर्मचारियों की छुट्टियां 25 दिसंबर से रद्द , Big Breaking
- SBI Asha Scholarship Program 2024 : SBI देगा 6वीं से 12वीं के छात्रों को सालाना मिलेगा ₹ 10,000 की स्कॉलरशिप, जाने कैसे करना होगा अप्लाई- Full Details
- Bihar Graduation Scholarship 50000 इन छात्रों को भेज रही सरकार, आपका नाम है या नहीं? Breaking News
- Paytm Work From Home Job 2024: पेटीएम दे रहा है घर बैठे काम करने के लिए 30200 कमाने का सुनहरा अवसर ! ऐसे करें अप्लाई , जाने पूरी जानकारी – Full Details
- Bihar Board Matric 1st Division Scholarship 2023: Apply Now And Get ₹10,000 – Big News