Bihar LPC Online Apply Kaise Kare- बिहार एलपीसी ऑनलाइन आवेदन – Land Possession Certificate Online Bihar अब मात्र 10 दिन में बनेगा भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र

Bihar LPC Online Apply Kaise Kare

Bihar LPC Online Apply Kaise Kare- बिहार एलपीसी ऑनलाइन आवेदन – Land Possession Certificate Online Bihar अब मात्र 10 दिन में बनेगा भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र

Bihar LPC Online Apply Kaise Kare : सभी भू स्वामियों को अपनी भूमि पर कब्जा प्रमाण पत्र जरूरी होता है क्योंकि एलपीसी का इस्तेमाल हमेशा जमीन पर कार्ड लेने या किसी तरह की सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए अगर आपके पास खुद का जमीन है तो आप उस जमीन से एपीसी करवाना अनिवार्य है अगर आप अपने जमीन का एलपीसी ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें.

अब आप खुद ही एपीसी को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं बिहार राज्य सभी निवासी स्वयं एलपीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे जिसकी जानकारी हमने विस्तार से यहां पर दे दिया और अप्लाई करने का प्रोसेस भी हमने बता दिया है साथ में आपको लिंग के नीचे हमने दे दिया हैं।

Bihar LPC Online Apply Kaise Kare Overview

Post NameBihar LPC Online Apply Kaise Kare बिहार एलपीसी ऑनलाइन आवेदन Land Possession Certificate Online Bihar अब मात्र 10 दिन में बनेगा भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र
Post Date23-12-2022
Post TypeBihar Bhumi/ Sarkari Yojana/ Govt Scheme/ Bihar LPC
Certificate NameLand Possession Certificate LPC (भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र)
Official Websitehttp://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/
Departmentsराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग Department of Revenue & Land Reforms,
Govt. of Bihar)
Apply ModeOnline

Bihar LPC Online Apply Kaise Kare- What is Land Possession Certificate – भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र क्या है? LPC Kya Hai?

एलपीसी राज्य सरकार द्वारा अपनी जमीन का मालिक जारी किया गया एक दस्तावेज है एलपीसी जमीन का मालिक होने का सबूत होता है राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आप ऐसे प्रमाण पत्र जो बताता है कि आपकी कितनी जमीन दर्ज है एलपीसी की जरूरत कई मामलों में पड़ती है।

हम आपको बता दें अगर आप बैंक से कर्ज लेने से बताएं तो आपका जमीन का अधिग्रहण के मामले में जमीन पर दावा पेश करने का न्यायिक मामलों में जमीन का सबूत पेश करना होता है किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु आपके पास काफी जमीन है और सभी अलग-अलग है जो आप सभी रसीदें को को इधर-उधर ले जाने में परेशान होते हैं उसके लिए एलपीसी ऑनलाइन जरूर बनवा लेना चाहिए।

Bihar LPC Online Apply Kaise Kare – LPC Online Eligibility

  • बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आपके पास खुद का जमीन होना चाहिए।
  • सभी जमीनों का भूमि रसीद आपके पास होना चाहिए।
  • आपके पास पता प्रमाण और पहचान पत्र होना जरूरी है।

Bihar LPC Online Apply Kaise Kare – LPC Online Documents Required?

  • आधार कार्ड।
  • ईमेल आईडी।
  • जमीन का रसीद।
  • जमीन का अन्य जानकारी।
  • मोबाइल नंबर।
  • शपथ पत्र।

Bihar LPC Online Apply Kaise Kare – भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र बनवाने के फायेदे

  • बैंक से लोन के लिए।
  • फसल बीमा योजना के लिए।
  • कोट जमानत के लिए।
  • अंचल संपत्ति सरकार को दिखाने के लिए।
  • आपके पास कुल कितना जमीन है देखने के लिए।
  • पूर्वजों के जमीन आपका क्या हिस्सा है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड।
  • कृषि सब्सिडी योजना के लिए।
Bihar LPC Online Apply Kaise Kare
Bihar LPC Online Apply Kaise Kare

Bihar LPC Online Apply Kaise Kare – बिहार एलपीसी ऑनलाइन आवेदन- LPC Apply Online Bihar

  • सबसे पहले बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग क्या अधिकारी के वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको ऑनलाइन एलपीसी विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पूरा करना है।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको यूजरनेम और पासवर्ड दे दिया जाएगा।
  • उसके बाद आप लॉगिन कर लेंगे।
  • तब आपको अपने जिला अंचल का चयन करके अप्लाई बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको अपना जरूरी दस्तावेज अपलोड कर देना है।
  • अब आप फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर देंगे।
  • उसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी अंचल अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

Bihar LPC Online Apply Kaise Kare – Bihar LPC Online करने के बाद क्या करे

Bihar LPC Online Apply Kaise Kare – बिहार एलपीसी को ऑनलाइन करने के बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी अंचल कार्यालय में सत्यापित किया जाएगा आपके द्वारा दी गई जानकारी सही पाई जाती है तो आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड द्वारा लॉगइन करके अपनी केशन को डाउनलोड कर सकते हैं या आप अंचल कार्यालय में जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं आवेदन किए गए तो आपको हार्ड कॉपी में अंचल कार्यालय में जमा करना होगा.

Important Link

Download LPC OnlineClick Here
Application StatusClick Here
LPC Apply OnlineRegistration | Login
LPC AffidavitClick Here
Official WebsiteClick Here
Join TelegramClick Here
x