SBI Savings Account : SBI घर बैठे दे रहा बच्चों का सेविंग अकाउंट खुलवाने की सुविधा, जानिए इसके फायदे
SBI Savings Account : SBI घर बैठे दे रहा बच्चों का सेविंग अकाउंट खुलवाने की सुविधा, जानिए इसके फायदे : sbi saving account opening online, how to open sbi account online, sbi online account opening, savings account, how to open sbi saving account online, saving account
sbi online account opening : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है यहां पर नाबालिक को भी अपनी सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा देगी इस बैंक में छोटे बच्चे भी अपना खाता खोल सकते हैं जिनकी उम्र 18 साल से कम है वह आसानी से यहां पर खाता खोल पाएंगे.
18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी खुलवा सकते है खाता
अगर बच्चों आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सेविंग अकाउंट आपके माता-पिता आसानी से खाता खुलवा सकते हैं स्टेट बैंक इंडिया मैं बच्चों के खाता 2 कैटेगरी में खोलने की सुविधा दे रही है पहले कैटेगरी का नाम एसबीआई पहल कदम और दूसरा एसबीआई पहली उड़ान उन दोनों सर्विस अकाउंट को कस्टमर अपने घर से ही योनो एसबीआई आपके माध्यम से ग्राहक खाता खोल सकते हैं.
इन दोनों खातों में आपको खास बात यह है कि मिनिमम बैलेंस करने की कोई भी झंझट नहीं है इसके साथ इस खाते में आपको नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधा भी आप को दिया जा रहा है.
पहला कदम बैंक सेविंग अकाउंट (SBI Pehla Kadam)
एसबीआई पहला कदम किसी भी कम उम्र के नाबालिक बच्चे का खाता खोला जा सकता है इस खाते के लिए माता पिता के साथ ज्वाइंट रूप खाता खोला जाएगा केवल बच्चे के नाम पर खाता नहीं खोला जा सकता एसबीआई पहले कदम अकाउंट के बच्चों और माता पिता दोनों अलग-अलग ऑपरेट कर सकते हैं.
इस खाते में डेबिट कार्ड के जरिए जिससे आप ₹5000 निकाल सकते हैं इस खाते में आपको ₹2000 के नेट बैंकिंग की लेनदेन की परमिशन मिलती है और एक चेक बुक भी आपको मिलता है जिसमें 10 चेक होता है यह चेक बुक अभिभावक के नाम पर जारी की जाती है एसबीआई पहले कर्म अकाउंट को खोलते वक्त मोबाइल नंबर दर्ज कराना सबसे ज्यादा जरूरी है.
पहली उड़ान सेविंग अकाउंट(SBI Pehli Udaan)
एसबीआई का दूसरा सर्विस अकाउंट जिसका नाम पहली उड़ान से अकाउंट है यहां पर 10 साल से अधिक और 18 साल से कम उम्र के बच्चे खाता खुलवा सकते हैं एसबीआई पहला पुराण केवल बच्चे के नाम पर सिंगल अकाउंट खोला जाएगा नाबालिक इस खाते को अकेले ही हैंडल कर सकते हैं इस खाते में डेबिट कार्ड की सुविधा मिलती है जिसके रोजाना लिमिट ₹5000 है इसके साथ इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग के जरिए ₹2000 ट्रांसफर कर सकता है चेक बुक मिलता है जहां पर 10 चेक होंगे.
SBI बैंक खाता खोलने का यह है प्रोसेस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार सर्विस पहला कदम और पहली उड़ान इन दोनों सर्विस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खाता खुलवा सकते हैं ऑनलाइन के लिए आप बैंक के मोबाइल आप एसबीआई योनो ऐप को ओपन करके इसके अलावा आप अपने घर तो नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जाकर खाते को खुलवा सकते हैं इसके लिए आधार कार्ड माता-पिता का आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होगी.