JNU Professor Recruitment 2023 : JNU में Professor पदों पर निकली भर्ती, जानें क्या है योग्यता कैसे करें आवेदन – Full Information

JNU Professor Recruitment 2023

JNU Professor Recruitment 2023 : JNU में Professor पदों पर निकली भर्ती, जानें क्या है योग्यता कैसे करें आवेदन – Full Information

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी( JNU) नई दिल्ली में बंपर भर्ती आई है यह भर्ती प्रोफेसर ,एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के पदों पर निकाली गई है । इसके लिए कुल 59 रिक्ति विज्ञापन में जारी की गई है । जिसमें आप सभी इच्छुक एवं युग उम्मीदवार जो JNU Recruitment 2023 के तहत आवेदन करना चाहते हैं वे निर्धारित तिथि से पहले यानी 29 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं । 

JNU Recruitment 2023 के अंतर्गत जारी की गई बहाली को लेकर पूरी जानकारी आधिकारिक सूचना में प्रकाशित की गई है । आधिकारिक सूचना जरूर पढ़ें क्योंकि भर्ती  से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको आधिकारिक सूचना में बताई गई है जैसे JNU Professor Recruitment 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता पात्रता आवेदन शुल्क आयु सीमा और भर्ती के लिए लगने वाले जरूरी दस्तावेजों । जो इस पोस्ट में विस्तार से बताई गई है  । 

 

JNU Professor Recruitment 2023 – Overview

Recruitment Organization Jawaharlal Nehru University (JNU), New Delhi
Post Name Professor, Associate Professor, Assistant Professor
Number Of Vacancy 59
Mode of Apply Apply Online Form
Last Date Apply Online 29 December 2023
Application Fees SC/ST/PwBD/All Women Candidates – No Fee
All Other Candidates – Rs. 2000/-
Payment Mode Online
Selection Process Interview , Document Verification & Medical Examination
Salary Post Wise
Download JNU Recruitment 2024 Admit Card Notified Soon
JNU Assistant Professor Exam Date 2024 Notified Soon
JNU Assistant Professor Result 2024 Notified Soon
Job Location New Delhi
Official Website www.jnu.ac.in

JNU Professor Vacancy 2023 Shorts Details

JNU Professor Recruitment 2023 के तहत आधिकारिक सूचना के माध्यम से कुल 59 रिक्ति को जारी किया है जिसमें प्रोफेसर के 22 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 7 पद और एसोसिएट प्रोफेसर के 30 पदों पर बहाली को लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है । इसमें अलग-अलग पदों के आधार पर आवेदक की शैक्षणिक योग्यता जिस पद के लिए वह आवेदन करना चाहते हैं, अनुसार निर्धारित की गई है । जिसकी पूरी विवरण आप नीचे देख सकते हैं  । 

Name Of Post No. Of Vacancy
Professor 22
Assistant Professor 07
Associate Professor 30
Total 59 Vacancies

JNU Professor Recruitment 2023 Eligibility Criteria

Name Of Post Educational Qualification
Professor Master Degree with 55 % marks and PhD in relevant discipline and 10 years Teaching & Research Experience and NET/SLET/SET Qualified
Assistant Professor Master Degree with 55 % marks and PhD in relevant discipline and NET/SLET/SET Qualified
Associate Professor Master Degree with 55 % marks and PhD in relevant discipline and 08 years Teaching & Research Experience and NET/SLET/SET Qualified

JNU Recruitment 2023 Salary

Name Of Post Salary
Professor Academic Pay Level-14, Rs.1,44,200/-2,18,200/-
Assistant Professor Academic Pay Level – 10, Rs. 57,700/-1,82,400/-
Associate Professor Academic Pay Level-13A, Rs. 1,31,400/-2,17,100/-

JNU Recruitment 2023 Documents –

  • Valid & Active Email Id
  • Mobile No.
  • Age Proof
  • Educational Qualification with Marks sheet
  • Experience Certificate
  • Photograph
  • Signature
  • Id & Address Proof
  • Caste /Category / PH/ Domicile / EXSM/ EWS / NOC (if applicable)

How To Form Fill Up JNU Recruitment 2023

 अगर आप JNU Professor Recruitment 2023 के लिए Form Fill Up करना चाहते हैं और इसकी विस्तृत जानकारी चाहिए आखिर कैसे JNU Professor Recruitment 2023 Apply Online कर सकते हैं तो इसके लिए आप नीचे बताए गए सभी बिंदुओं का अनुसरण करें जो की आवेदन प्रक्रियाओं के लिए जरूरी है इसमें जवाहर नेहरू यूनिवर्सिटी प्रोफेसर भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से बताई गई है जो कि आपके लिए बेहद ही जरूरी है । 

  • सबसे पहले JNU Professor , Assistant professor, Associate professor के लिए जारी किए गए सभी आवश्यक दस्तावेज और पात्रता से जुड़ी पूरी जानकारी की कॉपी अपने साथ ले आए – क्योंकि इस भर्ती के लिए लगने वाले पूरी जरूरी कागजात और पात्रता ऊपर बताई गई है उसी के अनुसार सभी कागजात को तैयार रखें या नीचे दिए गए आधिकारिक सूचना को डाउनलोड कर पूरी जानकारी देखें। 

JNU Professor , Assistant professor, Associate professor – APPLY ONLINE – Process 

  • सबसे पहले आप जेएनयू यूनिवर्सिटी के होम पेज पर जाएं ।
JNU Professor , Assistant professor, Associate professor - APPLY ONLINE - Process 
JNU Professor , Assistant professor, Associate professor – APPLY ONLINE – Process
  • जैसे ही आप होम पेज पर जाएंगे तो आपको इस पेज के ऊपर Faculty /Recruitment > Section दिखाई दे रहा होगा जहां पर आपको क्लिक करना है जैसे आप क्लिक करेंगे तो नोटिफिकेशन आपको डाउनलोड हो जाएगा इस नोटिफिकेशन में आपको आवेदक से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी । 
JNU Recruitment Online Apply Registration
JNU Recruitment Online Apply Registration
  • अब आपके पास आवेदक को लेकर जारी किए गए ओरिजिनल लिंक आ गए होंगे उसे लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अपने Email- I’d और mobile Number OTP के सहारे अपना रजिस्ट्रेशन करें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद । 
JNU Recruitment Online Apply
JNU Recruitment Online Apply
  • अब आप JNU Recruitment Online Apply के लिए तैयार हो गए हैं । JNU Recruitment Online Apply Registration के उपरांत प्राप्त हुए JNU Recruitment Online Apply Login I’d _ Password के सहायता से पहले लॉगिन हो जाए । 
JNU Recruitment Online Apply Login I'd _ Password
JNU Recruitment Online Apply Login I’d _ Password
  • लोगों होने के बाद अब JNU Recruitment Online Apply Form तक पहुंच जाएंगे जहां पर आपको अपने पद के अनुसार पूरी जानकारी भरना है और सभी आवश्यक दस्तावेज के scaned कॉपी को अपलोड करना है ।  जैसे ही आप पूरी प्रक्रिया के तहत मांगे गए जानकारी भर देंगे तब आप फॉर्म को सबमिट करने से पहले अपने पद के अनुसार मांगे गए शुल्क का भुगतान करें शुक्ल का भुगतान करने के पश्चात आपको अब Final Submit  पर क्लिक करने के पश्चात अपने आवेदन फार्म को भरकर इसका एक स्लिप निकले । 
Home Page Click Here
Apply Online Click Here
Full Notification Click Here

Read More …

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x