Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021 | Bihar Post Matric Scholarship Online Form Apply Now @pmsonline.bih.nic.in

Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021 | Post Matric Scholarship Details

योजना  Bihar Post Matric Scholarship 2021
किसके द्वारा शुरू क्या गया  Goverment of Bihar
डिपार्टमेन्ट का नाम NIC And Social Welfare Department of Bihar
सत्र 2019-20, 2020-21, 2021-22
आवेदन करने का तरीका  Online Mode
पोस्ट Post Matric Scholarship
अधिकारी वैबसाइट www.pmsonline.bih.nic.in

राज्य सरकार ने छात्रों की समस्या को ध्यान में रखते हुए New Portal लॉन्च किया है। इस पोर्टल के माध्यम से अब छात्रों को 2019-20, 2020-21 और 2021-22 बचे 3 साल की स्कॉलरशिप एक साथ छात्रों के खाते में भेजी जाएगी।

Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021 आपको बता दे की बिहार सरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के मेधावी छात्र एवं छात्राओ को दसवीं कक्षा के बाद Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021 मिलने वाली योजना का लाभ छात्र एवं छात्राओ तक सही समय पर पहुंचाने के लिए बिहार का अलग Portal शुरू किया है।

इससे पहले छात्रों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए National Scholarship Portal 2.0 के जरिए आवेदन करना परता था। राज्य सरकार के अनुसार Portal में तकनीकी खराबी के कारण पिछले तीन वर्षों से Scholarship योजना के तहत एक भी छात्र का आवेदन नहीं मिला पाया था । जिसका खामियाज़ा मेधावी छात्र एवं छात्राओ को भुगतना पड़ा ।

Post Matric Scholarship 2019-20, 2020-21 और 2021-22 मे आवेदन करने के लिए छात्रो के परिवार की वार्षिक आय इससे ज्यादा नही होना चाहिए – 

YEAR SC ST BC EBC
2019-20 2.50 Lac 2.50 Lac 1.50 Lac 2.50 Lac
2020-21 2.50 Lac 2.50 Lac 2.50 Lac 2.50 Lac
2021-22 3 Lac 3 Lac 3 Lac 2.50 Lac

ये भी पढे – Bihar E Kalyan Ka Paisa Kab Aayega 2020 | Matric Inter Scholarship Ka Paisa Kab Tak Aayega 2020

नए पोर्टल का शुभारंभ करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करने पर केंद्र सरकार की निर्भरता के कारण यह योजना 3 से 4 साल से लंबित थी। इससे गरीब मेधावी छात्रों के लिए आगे की पढ़ाई जारी रखना काफी मुश्किल हो रहा था। NIC द्वारा पोर्टल तैयार करने के साथ ही अब इंतजार खत्म हो जाएगा।

मेधावी छात्र को Portal के माध्यम से छात्रों के आवेदन प्राप्त होने के बाद 2019-20, 2020-21 और 2021-22 तीन साल से लंबित छात्रवृत्ति को एक ही साथ छात्रों के खाते में भेज दिया जाएगा।इस Portal पर एक ही साथ तीनों साल का साथ आवेदन किया जा सकता है। गरीब घर के बच्चों को अब समय पर Scholarship की राशि मिल पाएगी।

Post Matric Scholarship योजना बिहार राज्य के स्थाई निवासी पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्राओं के लिए संचालित किया गया है । परन्तु अब Post Matric Scholarship के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है | इसके साथ ही अब इसके बारे में पूरी जानकारी इस पोर्टल के द्वारा साझा की गयी।

इस योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को Post Matric Scholarship 2021 के योजना हेतु आवेदन करने के लिए आवश्यक Docements निम्नलिखित प्रकार है

  • 10th Marksheet
  • Domicile Certificate
  • Income Certificate
  • Caste Certificate
  • Adhar Card
  • Bank Account
  • Passport Size Foto
  • Bonafide Certificate
  • Fee Reciepts from Institution
Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021 आवेदन कैसे करें?

Step-1.  किसी भी इंटरनेट Browser के सर्च बार मे टाइप करे pmsonline 

step-2. 2019-20, 2020-21, 2021-22 online आवेदन करे पर click करे ।

step-3. इस पर click के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | जिसमे आपको छात्रो के लिए दो विकल्प नजर आएगा

step-4.  SC & ST और BC & EBC आपका को अपना category पर click करना होगा ।

step-5. उसके बाद अगला interface New Students Ragistration पर क्लिक करे ।

step-5. इसके बाद आधार नंबर , मोबाइल नंबर ,और ईमेल id Verify करके एक पासवर्ड डालना है उसके बाद sumbit कर देना है        sumbit करने के बाद आपके सामने USER ID और पासवर्ड आ जाएगा ।

step-6. click Here contine पर क्लिक करना है और user id, password डालके लॉगिन कर लेने  के बाद Personal Details एवं Bank details भरके के update personal & bank detail पर क्लिक करना है ।

step-7. उसके बाद apply for Scholarship पर क्लिक करने के बाद आप सभी को अपना Scholarship details fill करना है जैसे इस कोर्स मे किस क्लास मे पढ़ रहे है । 

step-8. Upload Docements करना है ।

step-9. सभी Docements Upload कर लेने बाद Final sumbit  करना है Final sumbit करने के लिए आपके मोबाइल पर एक otp भेजा जाएगा उसके बाद otp डाल के final sumbit हो जाएगा ।

आपको बता दे Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021 के माध्यम से Scholarship का फॉर्म भरने के बाद उसका रिसीविंग और साथ ही साथ  सपोर्टिंग Docement उसे अपने कॉलेज मे ले जाकर जमा अवश्य करें।

Useful Important Links

Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Download Bonafide Certificate Form Click Here
Download Fee Receipt Form Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Channel Click Here

Source by-internet

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x