Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 24 : बिहार सरकार Big News देगी किसानों को सिंचाई बोरिंग/ सबमर्सिबल पंप पर 35 से  70000 का अनुदान, ऐसे करें आवेदन (Details Process )

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 24

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 24 : बिहार सरकार देगी किसानों को सिंचाई बोरिंग/ सबमर्सिबल पंप पर 35 से  70000 का अनुदान, ऐसे करें आवेदन (Details Process )

 

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 24:प्रिय किसान भाइयों अगर आप सभी अपनी भूमि की सिंचाई के लिए सिंचाई बोरिंग और सबमर्सिबल पंप लगाना चाहते है । तो बिहार सरकार की तरफ से आप सभी के लिए बहुत ही अच्छी खबर जारी की गई है आप सभी की छोटी सी जानकारी के लिए बता दे की बिहार में पहले निजी नलकूप योजना के अंतर्गत सरकार पहले ₹35000 का अनुदान दे रही है लेकिन किसानों को अब निजी नलकूप लगाने में अधिक बजट लग रही है जिस कारण से सरकार लागत को देखते हुए इसकी समीक्षा की है और किसानों को 50% से लेकर 100% तक का सब्सिडी मिलने का दवा सरकार की तरफ से पेश की गई है ।

इस न्यूज़ के माध्यम से आप सभी Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 24 इसके लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं इसमें आप यह जानने वाले हैं कि Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 24 के तहत अब किसानों को सरकार कितना सब्सिडी देगी और इसके लिए आवेदन कब से शुरू की जा रही है तमाम जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार पूर्वक देखने वाले हैं इसलिए आप इस पोस्ट को पूरे विस्तार से देखें. 

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 24- ओवरव्यू 

Name of service:-  Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 24
Post Date:- 09/12/2023
State:- Bihar
Apply Mode:- Online/Offline
Post Type:- Sarkari Yojana
इनके द्वारा शुरू की गयी:- बिहार सरकार द्वारा
Subsidy Amount:- 35,000/- To 70,000/-
Beneficiary:- Farmers of The State
Benefit:- 50 % To 100% Subsidy
Objective:- नलकूप लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान करना
Authority:- Minor Water Resources Department, Bihar
Scheme Name:- Bihar mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2023-24
Departments:- कृषि विभाग, बिहार सरकार (जल लद्यु संसाधन विभाग, बिहार)

निजी नलकूप लगाने के लिए अब सरकार देगी 35 से 70000 रुपए का अनुदान (Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 24 Notification

बिहार सरकार की तरफ से वर्तमान समय में किसानों की उन्नति के लिए तरह-तरह की योजना चलाई जा रही है आप सभी को पता ही होगा लेकिन अब सरकार Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 24 किताब किसने की उन्नति के लिए और आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से न्यू को लगाने के लिए प्रति मीटर के दर से गहराई के अनुसार सब्सिडी मुआवजा देती है ताकि किसान अपने फसलों की पटवन और खेतों की सिंचाई अच्छी तरीका से कर सके । सरकार 328 प्रति मीटर की दर से दे रही है लेकिन अब लागत को देखते हुए इसमें बढ़ोतरी की है अब किसानों को 35000 से 70000 रुपए तक का अनुदान देने का फैसला लिया गया है ।

बिहार निजी नलकूप योजना में लगने वाले दस्तावेज

बिहार निजी नलकूप योजना के तहत मिलने वाले लाभ जानिए Bihar Nalkup Yojana 2023 24 Online Apply Benifite

  1. Bihar mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2023-24 Online Apply Benifite : बिहार नलकूप योजना के तहत अगर कोई किसान अपनी निजी जमीन में नलकूप लगते हैं तो उन्हें सरकार की तरफ से प्रति मीटर के हिसाब से अनुदान दिया जाता है ।
  2. जिसमें 328 प्रति मीटर के हिसाब से निजी नलकूप लगाने के लिए 70 फीट के गहराई पर 35000 रुपए की अनुदान किसानों के पंजीकृत खाते में दी जाती है । अगर आप अपनी निजी जमीन में नलकूप लगते हैं तो प्रत्येक फीट पर आपको सरकार 328 रुपए की लागत मुआवजा देगी ।
  3. वहीं , 100 मीटर तक की गहराई के नलकूप के लिए 597 रुपये प्रति मीटर की दर से अधिकतम 70000/-रुपये तक अनुदान दिया जाता है।

बिहार निजी नलकूप योजना

Bihar mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2023-24 Online Apply Eligibility बिहार निजी नलकूप योजना इसका लाभ लेने के लिए योग्यता

  • आवेदक बिहार के निवासी होना जरूरी हैं |
  • बिहार निजी नलकूप योजना का लाभ लेने के लिए किसान के  नाम से कम से कम 40 डिसिमिल भूमि होनी चाहिय |
  • इस योजना के तहत अनुसूचित जाती के न्यूनतम 16% आवेदकों तथा अनुसूचित जनजाति के 1 % आवेदको का चयन प्रत्येक जिले से किया जायेगा |
  • यदि आवेदन अनुसूचित जनजाति से उपलब्ध नहीं होता है | तो ऐसे स्थिति में अनुसूचित जाती को 16% + 1 % यादी 17 % तक आवेदन स्वीकार करने के गुंजाईश होगी |
  • इस योजना के तहत राज्य के लघु और सीमांत किसानो को प्राथमिकता उपलब्ध कराई जाएगी |
  • बिहार निजी नलकूप योजना का लाभ लेने के लिए किसानो के पास कम से कम 0.04 अकड़ यानी 40 डेसिमिल तक की भूमि होनी चाहिए |
  • बिहार निजी नलकूप योजना के लिए सिर्फ एक किसान ही आवेदन कर सकता है | साथ ही उन्हें एक ही बोरिंग सेट अनुदान के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा |

Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 24 Online Apply Eligibility

बिहार निजी नलकूप योजना में लगने वाले दस्तावेज – Bihar Nalkup Yojana 2024

  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Mobile Number
  • Land documents
  • Resident Certificate
  • Bank Account Passbook
  • Land Tenancy Certificate (LPC)
  • Self-declaration letter/affidavit
  • Applicant’s passport-size photo
  • A certificate that no boring is already available on the ground

बिहार निजी नलकूप योजना इसका लाभ लेने के लिए योग्यता

Important Link

Online Apply New Registration // Login
Application Status Check Click Here // Click Here
Pawati And Rasid Print Click Here
Certificate Download Click Here
Official Website Click Here
Bihar Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x