CBSE New Portal Future Update : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा पोर्टल पर अब एक क्लिक से मिलेगी हर जानकारी ! जानिए क्या है CBSE New Portal , 5 Information
CBSE New Portal Future Update : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड Central Board of Secondary Education ( CBSE) की तरफ से पिछले वर्ष 2022 में सीबीएसई परीक्षा संगम पोर्टल को लांच किया गया था लेकिन अब इस पोर्टल में CBSE New Portal Future Update किया गया है इसके बाद अब छात्रों की परेशानी एक साथ कई मिनट समय का भी बचत हुआ है ।
पोर्टल को अब इतना संचित कर दिया गया है कि, गंगा , जमुना ,सरस्वती नाम से तीन सेक्शन बनाए गए हैं और सभी क्षेत्र का नाम अलग-अलग तात्पर्य से रखी गई है जिसे इस पोस्ट के माध्यम से आप विस्तार पूर्वक जानेंगे । CBSE New Portal Future Update ( School, Regional Offices, Head Office) तीनों के लिए अलग-अलग डिजाइन की गई है । जिसे अब छात्रों को कोई भी परेशानी नहीं होगी ।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा पोर्टल पर अब एक क्लिक से मिलेगी हर जानकारी ! जानिए क्या है
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के परीक्षा संगम पोर्टल पर एक क्लिक के साथ हर जानकारी उपलब्ध होगी। लॉन्च पोर्टल को पिछले साल अपडेट किया गया है। इसके साथ ही परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी एक विंडो से मिलेगी। परीक्षा पोर्टल में 9वीं से 12वीं तक के एलओसी (उम्मीदवारों की सूची) से लेकर परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी है। सारी जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी। इससे न तो छात्रों को क्षेत्रीय कार्यालय जाना होगा और न ही स्कूल से संपर्क करना होगा। प्रत्येक जानकारी एक क्लिक के साथ उपलब्ध होगी।
बोर्ड ने गंगा, जमुना और सरस्वती नाम के तीन वर्गों का गठन किया है। स्कूल को गंगा खंड, क्षेत्रीय कार्यालय को जमुना खंड और प्रधान कार्यालय को सरस्वती खंड के तहत रखा गया है। उदाहरण के लिए, स्कूल की जानकारी के लिए गंगा अनुभाग में हर जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी, जमुना अनुभाग अपने क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क करने के लिए और सरस्वती अनुभाग सीबीएसई प्रधान कार्यालय से संपर्क करने के लिए जो एक क्लिक पर उपलब्ध होगा।
पोर्टल को हर साल अपडेट किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को जिस वर्ष में उनकी आवश्यकता के अनुसार जानकारी मिल जाएगी। एडमिट कार्ड के साथ ही कक्षा 10 और 12 का रिजल्ट भी देखा जा सकेगा. इसके लिए रिजल्ट के समय एक लिंक दिया जाएगा।
इस पोर्टल के माध्यम से सब कुछ जानना बहुत आसान हो गया है। स्कूलों को यूजर आईडी और पासवर्ड दिए गए हैं। -ग्लेंडा गैल्स्ट्रोन सिटी कोऑर्डिनेटर, सीबीएसई
CBSE New Portal Future Update से अब क्षेत्रीय कार्यालय की ये सूचनाएं रहेंगी
CBSE New Portal Future Update ( School, Regional Offices, Head Office) होने से छात्रों को अब कई जानकारी एक साथ एक ही – बोर्ड पर मिलेगी जिससे छात्रों को कोई भी परेशानी नहीं होगी । सिर्फ छात्रों को जो जानकारी चाहिए उससे संबंधित कैटिगरी को चयनित करना होगा जिसमे परीक्षा सामग्री, आरओ डैशबोर्ड, ऑनलाइन प्रैक्टिकल थ्योरी सिस्टम, वेरिफिकेशन एंड फोटोग्राफी, डुप्लीकेट एकेडमिक डॉक्यूमेंट सिस्टम, आरओ डिजीलॉकर, पोस्ट रिजल्ट डाटा करेक्शन, स्कूल की जानकारी, सेंट्रलाइज्ड एलओसी करेक्शन, एग्जामिनर अप्वाइंटमेंट सिस्टम, परीक्षा केंद्र वितरण।
ReadMore …
- OYO Hotel Latest Rules 2024: अगर आप OYO में अपनी गर्लफ्रेंड को ले जा रहे हैं, तो नए नियम जान लो-Latest Big News
- BSSTET Dummy Admit Card 2024 Download Link : बिहार एसटीईटी डमी एडमिट कार्ड जारी ! ऐसे करे डाउनलोड, यहां देंखें पूरी जानकारी – Full Information
- Lpg Gas Ekyc Update Online 2024 : सभी को एलपीजी गैस कनेक्शन में EKYC करना अनिवार्य लास्ट डेट से पहले, यहां से करें Ekyc-Latest Breaking News
- Labour Housing Yojana 2024: सभी गरीबों को मिल रहे डेढ़ लाख रुपए, श्रमिक सुलभ आवास योजना की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें Breaking News
- pm awas yojana 2024 gramin list check :पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट जारी ! यहाँ से चेक करें अपना नाम , कैसे देंखें पूरी प्रक्रिया जाने ? Full Details
- Sahara Refund Portal Form 2024: रिजेक्ट एप्लीकेशन के लिए Re-Submission की प्रक्रिया हुई शुरु, जाने क्या है पूरी प्रोसेस?