Central Bank of India Safai Karmchari Bharti 2023 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी के 484 पदों पर भर्ती , जल्द करें आवेदन – Full details

Central Bank of India Safai Karmchari Bharti 2023

Central Bank of India Safai Karmchari Bharti 2023 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी के 484 पदों पर भर्ती , जल्द करें आवेदन – Full details

Central Bank of India Safai Karmchari Bharti 2023: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से बंपर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है, दरअसल सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा सफाई कर्मचारी के 484 पदों पर भर्ती को लेकर आधिकारिक सूचना जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है । यह भर्ती बिहार समेत अलग-अलग राज्यों के लिए निकल गई है । जिसमें आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता मात्रा दसवीं पास रखी गई है अगर आप 10वीं पास है तो सेंट्रल बैंक आफ इंडिया सफाई कर्मचारी बहाली 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं । अगर आप इस भर्ती के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार है तो नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से , Central Bank of India Safai Karmchari Bharti 2023 के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कुछ जरूरी पात्र एवं जारी किए गए निर्देशों का पालन करना होगा, वही आवेदन में लगने वाले शुल्क भी देना होगा, यानी विभाग की तरफ से इस बहाली को लेकर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता पात्रता भी निर्धारित की गई है। वही इस बहाली के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे जो कि नीचे विस्तार पूर्वक दर्शी गई है जिसे आप आसानी से देख सकते हैं । 

Central Bank of India Safai Karmchari Bharti 2023- Overview

Recruitment OrganizationCentral Bank of India (CBI)
Post NameSafai Karmchari/ Sub-Staff
Advt No.RECRUITMENT OF SAFAI KARMACHARI CUM SUB-STAFF AND/ OR SUB-STAFF 2024-25
Vacancies484
Job LocationAll India
CategoryCentral Bank of India Recruitment 2023-24
Apply ModeOnline
Apply Last Date9 January 2024
Official WebsitecentralbankofIndia.co.in

Central Bank of India Safai Karmchari Bharti 2023 Notificaton Details 

Central Bank of India के द्वारा सफाई कर्मचारी के भारती को लेकर आधिकारिक सूचना जारी कर 484 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है । जिसमें आप ऑनलाइन के माध्यम से 20 दिसंबर 2023 से लेकर 9 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं । इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार,Central Bank of India Safai Karmchari Bharti 2023 के लिए अर्जित होने वाले परीक्षा में पास होना जरूरी है ।

अगर आप इस भर्ती के लिए प्रमुख दावेदार बनना चाहते हैं तो आपको, इस प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा  । इसके लिए परीक्षा का आयोजन फरवरी 2024 में किया जाएगा  Central Bank of India Safai Karmchari Bharti 2023 Notificaton Link नीचे दी गई है जिसे आप डाउनलोड करने के पश्चात पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक जान सकते हैं । 

Central Bank of India Recruitment 2023-24
Central Bank of India Recruitment 2023-24
ZoneState/ UTTotal for State / U.T.
AhmedabadGujarat76
BhopalMadhya Pradesh24
Chhattisgarh14
DelhiDelhi21
Rajasthan55
KolkataOdisha2
LucknowUttar Pradesh78
MMZO &PuneMaharashtra118
PatnaBihar76
Jharkhand20
Total484

Important Dates

EventDate
Central Bank of India Safai Karmchari Recruitment 2023 Apply Start20 December 2023
Central Bank of India Safai Karmchari Recruitment 2023 Last Date to Apply9 January 2024
Central Bank of India Safai Karmchari Recruitment 2023 Exam DateUpdated Soon

Central Bank of India Safai Karmchari Recruitment 2023 Eligibility Criteria 

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से Sub Staff की 484 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए Eligibility criteria जारी की है अगर आप विभाग की तरफ से जारी किए गए शर्ट को पूरा करेंगे तभी आप इस भर्ती के लिए पात्र होंगे । 

Eligibility criteria

Central Bank of India Sub Staff Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष रखी गई है । वही आयु सीमा की गणना 31 मार्च 2023 के अनुसार की जाएगी । इसके साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑन का दसवीं पास होना अनिवार्य है अगर आप किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं पास है तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं । 

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 26 Years
  • Calculation of Age: As on 31 March 2023.
  • Reserved categories are given relaxation in the maximum age limit as per the rules of the government.
Central Bank of India Safai Karmchari Recruitment 2023 Eligibility Criteria 
Central Bank of India Safai Karmchari Recruitment 2023 Eligibility Criteria
Post NameVacancyQualification
Safai Karmchari/ Sub-Staff48410th Pass

आवश्यक दस्तावेज 

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

Central Bank of India Sub Staff Recruitment 2023 Selection Process

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्थानीय भाषा परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसमें लिखित परीक्षा 70 अंकों की और स्थानीय भाषा की परीक्षा 30 अंकों की होगी. लिखित परीक्षा फरवरी 2024 में और स्थानीय भाषा परीक्षा मार्च 2024 में आयोजित की जाएगी।

  • Stage-1: Written Exam (70 Marks)
  • Stage-2: Local Language Test (30 Marks)
  • Stage-2: Document Verification
  • Stage-3: Medical Examination

Central Bank of India Safai Karmchari Recruitment 2023 Written Exam Pattern

  • Time Duration: 90 Minutes
  • Mode of Exam: Computer Based Test (CBT)
  • Negative Marking: No
SubjectQuestionsMarks
English Language Knowledge1010
General Awareness2020
Elementary Arithmetic2020
Psychometric Test (Reasoning)2020
Total7070
SubjectTotal MarksDuration
Local Language test3030 minutes

How to Apply Central Bank of India Safai Karmchari Recruitment 2023

Central Bank of India Sub Staff कि पौधों पर आवेदन करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि इसके लिए आवेदन कहां से और कैसे करें तो पूरी जानकारी,जो नीचे बताई गई है उसे ध्यान से देखें । 

  • Central Bank of India Sub Staff Recruitment के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं उसके बाद Home Page पर Recruitment पर क्लिक करें। 
Central Bank of India Sub Staff Recruitment
Central Bank of India Sub Staff Recruitment
  • अब आपके सामने Central Bank of India Sub Staff Recruitment 2023 Download हो जाएगा और उसमें आप साफ-साफ पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक देखें और समझे । 
  • इसके बाद आप नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें । जैसे ही आप Central Bank of India Sub Staff Recruitment 2023 Online Apply, पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने पेज के टॉप पर दाएं भाग में ” Click here to New Registration विकल्प दिखाई दे रहा होगा इस विकल्प पर आपको क्लिक करना है । 
Central Bank of India Sub Staff Recruitment 2023 Online Apply
Central Bank of India Sub Staff Recruitment 2023 Online Apply
  • अब आपको अपना New Registration पूरा करना है जिसमें आपसे आपका पर्सनल जानकारी मांगी जाएगी । पूरी जानकारी भरने के बाद अब आप अपना Photo & Signature, Details, Upload Required Document और अंत में Payment करने के पश्चात । आपका फॉर्म अप्लाई हो जाएगा । 
  • अब आप आवेदन के साक्ष्य के लिए इसका एक प्रिंट कॉपी अपने पास निकाल कर जरूर रख ले जो कि आपको प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय मांगी जाएगी । 

Important Link 

Start Central Bank of India Safai Karmchari Recruitment 202320 December 2023
Last Date Online Application form9 January 2024
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ReadMore …

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *