NPCI New Guidlines For UPI Payment : 1 जनवरी से नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट NPCI ने की ये घोषणा।
NPCI New Guidlines For UPI Payment:- नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ( NPCI) की तरफ से देश भर में UPI के माध्यम से Payment करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए NPCI New Guidlines For UPI Payment जारी की गई है। अगर आप भी यूपीआई के माध्यम से लेनदेन कर रहे हैं तो NPCI New Guidlines को जरूर जान ले ।
अन्यथा आप 1 जनवरी 2024 से यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन लेनदेन नहीं कर पाएंगे सीधी तौर पर आप समझ सकते हैं कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन लेनदेन कर रहे हैं, ने एक सूचना जारी कर लाखों यूपीआई उपयोगकर्ता जो गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म से अपना लेनदेन कर रहे हैं उनके लिए जरूरी सूचना जारी कर चेतावनी दी गई है ।
इस समय भारत डिजिटल पेमेंट के मामले में सबसे ज्यादा लेनदेन करने वाले विश्व का पहला देश बन गया है जो 80 से 90% लेनदेन ऑनलाइन करने मे सक्षम हो गया है । वहीं भारत की डिजिटल पेमेंट सिस्टम का दुनिया भर में चर्चा है हर कोई इस डिजिटल पेमेंट का दीवाना हो रहे हैं । क्योंकि बिल सब्जी का हो या फिर पढ़ाई का या फिर चाय नाश्ता का, लेनदेन ₹10 के हो या फिर ₹1 की सिर्फ 20 सेकंड में लोग ऑनलाइन पेमेंट कर जाते हैं ।
1 जनवरी से नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट NPCI ने की ये घोषणा।
लेकिन हाल ही में कई ऐसे उपयोग करता है जो NPCI New Guidlines For UPI Payment का पालन नहीं करते हैं उन्होंने तो अपना अकाउंट बना लिया है लेकिन इस्तेमाल काम करते हैं ऐसे में आप सभी को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया की तरफ से जारी की गई यूपीआई गाइडलाइन जरूर जान लेना चाहिए नहीं तो 1 जनवरी से आपका यूपीआई आईडी को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा ।
दरअसल नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ( NPCI) की तरफ से यूपीआई आईडी को लेकर एक जानकारी सजा की गई है जिसमें एनपीसीआई के तरफ से बताई गई है कि अगर कोई यूपीआई उपयोग करता जो लंबे समय से एक्टिव नहीं है वह आईडी तो बना लिए लेकिन पेमेंट लेनदेन नहीं कर रहे हैं । ऐसे उपयोगकर्ताओं की पुरानी आईडी को अब ब्लॉक कर दिया जाएगा, उपयोगकर्ता अगर चाहे तो हुए इसे 31 दिसंबर 2023 से पहले लॉग इन कर, एक से दो ट्रांजैक्शन जरूर कर ले इससे आपकी आईडी प्रतिबंध होने से बच जाएगी । नहीं तो उसे आईडी पर आप भविष्य में लेनदेन नहीं कर सकेंगे यानी 1 जनवरी 2024 के बाद ।
NPCI New Guidlines For UPI Payment का उपयोग नहीं करने से क्या होगा असर
अगर कोई UPI उपयोगकर्ता जो गूगल पे फोनपे पेटीएम और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपना लेनदेन करने के उद्देश्य से यूपीआई अकाउंट जनरेट किए हैं और लंबे समय से लेनदेन नहीं कर पाए हैं । ऐसे सभी NPCI New Guidlines For UPI Payment के माध्यम से उपयोगकर्ताओं की थर्ड पार्टी अकाउंट को प्रतिबंधित कर दी जाएगी । असर यह रहेगा कि वह आगे से यूपीआई के माध्यम से अपनी आईडी द्वारा लेनदेन नहीं कर पाएंगे । जिसे उन्हें काफी परेशानी आ सकती है ।
NPCI New Guidlines For UPI Payment से क्यों बंद हो रही है पुरानी आईडी ।
हाल ही में NPCI New Guidlines For UPI Payment, के तहत एक सूचना जारी कर सभी स्मार्टफोन उपयोग करता , यूपीआई के माध्यम से लेनदेन के उद्देश्य से किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के माध्यम से अपना UPI Payment Id बनाकर पेमेंट लेनदेन कर रहे थे और वे लंबे समय से लेनदेन नहीं कर पाए हैं तो इसी मामला के तहत राष्ट्रीय पेमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया की तरफ से सूचना जारी कर लोगों से अपील की गई है कि वह
31 दिसंबर 2023 से पहले अपने यूपीआई आईडी की ओटीपी वेरीफाई जरूर कर ले इस मामले में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई की तरफ से भी गाइडलाइन जारी की गई है एनपीसीआई के निर्देश पर सभी बैंकों और थर्ड पार्टी अप ने Upi I’d को डीएक्टिवेट करना शुरू कर दिया है ।
क्योंकि लंबे समय तक लेनदेन नहीं करने से फ्रॉड की संभावना लगातार भर रही है ऐसे में एनपीसीआई के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के तहत इन अकाउंटों को चुन चुन कर ब्लॉक कर दिया जा रहा है ताकि फ्रॉड से सावधानी बढ़ते रहे ।
निष्कर्ष : अगर NPCI New Guidlines For UPI Payment, को जान लिए हैं देख लिए हैं और समझ लिए हैं तो आज ही अपना, UPI Payment I’d को एक्टिवेट कर ले अन्यथा इसके बाद आपकी आईडी को प्रतिबंधित कर दी जाएगी जिससे आप आगे कभी भी उसे ईद के माध्यम से UPI Payment नहीं कर पाएंगे इसलिए, आप NPCI New Guidlines For UPI Payment कुछ जरूर ठीक कर ले ।
ReadMore..
- National Horticulture Board Vacancy 2023 : राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड में आई भर्ती , ऐसे करे आवेदन – Full Information
- Bihar Big Breaking News 2024 : बिहार में मिला सबसे बड़ा सोना का भण्डार, इलाके में ख़ुशी का माहौल; निरीक्षण करने पहुंचे वैज्ञानिक की टीम
- PM Ujjwala Yojana 2.0 New Apply 2023: उज्जवला योजना 2.0 के तहत फ्री गैस कनेक्शन हेतु आवेदन शुरु, जाने किन, दस्तावेजो की पड़ेगी जरुरत
- PM Jan Aushadhi Kendra online: प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र ऑनलाइन खोले, सारा खर्च सरकार देगी, 5 लाख रूपए जाने पूरी जानकारी- Latest Big News