10th Exam Science Paper Viral 2022 : 18 फरवरी विज्ञान मैट्रिक परीक्षा का पेपर वायरल बिहार बोर्ड

10th Exam Science Paper Viral 2022

18 फरवरी विज्ञान मैट्रिक परीक्षा का पेपर वायरल बिहार बोर्ड | 10th Exam Science Paper Viral 2022

 फरवरी विज्ञान मैट्रिक परीक्षा का पेपर वायरल बिहार बोर्ड | 10th Exam Science Paper Viral 2022

Bihar board class 10 science question paper 2022 | Bseb class 10 science viral question paper 2022

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होने जा रहे है और 24 फ़रवरी तक परीक्षा चलने वाले है ।

10th Exam Science Paper Viral 2022

बिहार बोर्ड मैट्रिक विज्ञान यानी Science का पेपर परीक्षा से पहले वायरल प्रश यहीँ सभी प्रश्न आपके सीधे परीक्षा में आने वाले है तो सभी छात्र एवं छात्रायें पूरे वायरल प्रश्न को देख कर परीक्षा देने जाए ।

 

निर्देश : प्रश्न संख्या 1 से 80 में से केवल 40 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का चयन करें। चुने गए वस्तुनिष्ठ प्रश्न के सही विकल्प को चुनें एवं उसे अपने OMR Answer Sheet में रंजित करें। ( 40 x 1 = 40)

 

1. लेंस की क्षमता का S. मात्रक होता है:
(A) डाइऑप्टर
(B) ऐंग्स्ट्रम
(C) ल्यूमेन
(D) लक्स

 

 

2. प्रकाश के किरणों के समूह को कहते है।
(A) प्रकाश स्रोत
(B) किरण पुंज
(C) प्रदीप्त
(D) प्रकीर्णन

 

टेलीगग्राम से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

3. किसी माध्यम में छोटे-छोटे कणों के निलंबन को कहा जाता है:
(A) कोलॉइड
(B) पुंज
(C) प्रकाश
(D) इनमें से कोई नहीं

 

4. मानव शरीर की प्रतिरोध कितना होता है?
(A) 50-100 ओम
(B) 100-150 ओम
(C) 150-200 ओम
(D) 200-300 ओम

 

 

5. किसी बल्ब से 220 V पर 2A की धारा प्रवाहित होती है, तो फिलामेंट का प्रतिरो होगा:
(A) 55 ओम
(B) 110 ओम
(C) 220 ओम
(D) 440 ओम

 

6. ओम प्रतिरोध वाले प्रतिरोधों को समान्तर क्रम में जोड़ने पर तुल्य प्रतिरोध होगा:
(A) r/n
(B)n/r
(C) nr
(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

7. ओम के नियम निहित है:
(A) VR= I में
(B) V= IR में
(C) IV= R में
(D) R= V में

 

8. विद्युत-धारा की प्रबलता का S.I. मात्रक है
(A) एम्पियर
(B) वोल्ट
(C) ओम
(D) जूल

 

 

9. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं
(A) जनित्र
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) ऐमीटर
(D) मोटर

 

10. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं।
(A) आपतन कोण
(B) परावर्तन कोण
(C) निर्गत कोण
(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

11. 1 मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी :
(A) -1D
(B) 1D
(C) 20
(D) 1.5D

 

12. मानव नेत्र के लिए दृष्टि का स्थायित्व होता है :
(A) 1/10 sec
(B) 1/16 sec
(C) 1/6 sec
(D) 1/18 sec

 

 

13. किस दृष्टिदोष के निवारण के लिए अवतल लेंस का प्रयोग किया जाता है?
(A) दीर्घ-दृष्टिदोष
(B) निकट-दृष्टिदोष
(C) अबिन्दुकता
(D) जरा-दृष्टिदोष

 

14. दूर-दृष्टिदोष वाले मनुष्य के चश्मे में होता है :
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) समतलोत्तल लेंस

 

 

15. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान :
(A) बहुत कम हो जाता है।
(B) परिवर्तित नहीं होता।
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है।
(D) निरंतर परिवर्तित होता है।

 

16. गोबर गैस एक प्रकार की है
(A) प्राकृतिक गैस
(B) बायो गैस
(C) लकड़ी
(D) चूल्हा

 

 

17. कैगा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(A) गुजरात
(B) कर्नाटक
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र

 

18. किसी वस्तु का आवर्धित प्रतिबिंब बनता है:
(A) अवतल दर्पण से
(C) उत्तल दर्पण से
(B) समतल दर्पण से
(D) सब प्रकार के दर्पण से

 

 

19. हजामत बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है
(A) उत्तर दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) उपर्युक्त तीनों

 

20. निकट-दृष्टिदोष में किस लेंस का प्रयोग होता है?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) बेलनाकार
(D) उत्तल एवं अवतल दोनों

 

 

21. धारा मापने के यंत्र को कहते हैं
(A) आमिटर
(B) वोल्टमीटर
(C) कूलॉम
(D) एम्पियर

 

वायरल प्रश्न के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

22. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?
(A) दिष्ट धारा
(B) प्रत्यावर्ती धारा
(C) दोनों धाराएँ
(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

23. आवेश का मात्रक है
(A) कूलॉम
(B) वाट
(C) एम्पियर
(D) वोल्ट

 

24, नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है
(A) नाभिकीय ऊर्जा
(B) सौर-ऊर्जा
(C) कोयले से प्राप्त ऊर्जा
(D) प्राकृतिक गैस से प्राप्त ऊर्जा

 

 

25. एक साधारण प्रिज्म कितने सतहों से घिरा होता है?
(A) 6
(B) 4
(C)5
(D)3

 

26. विद्युत वल्व के फिलामेंट में किस तत्व का उपयोग होता है ?
(A) टंगस्टन
(B) ताँबा
(C) नाइक्रोम
(D) जस्ता

 

 

27. अभिनेत्र लेस फोकस-दूरी में परिवर्तन किया जाता है :
(A) पुतली द्वारा
(B) दृष्टि पटल द्वारा
(C) पक्ष्माभी मांसपेशियों द्वारा
(D) परितारिका द्वारा

 

28. अवक्षेपण अभिक्रिया से किस प्रकार का लवण प्राप्त होता है?
(A) विलेय
(B) अविलेय
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

29. बंकिग सोडा का रासायनिक नाम है :
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) सोडियम हाइड्रोजनकार्बोनेट
(C) कैल्शियम कार्बोनेट
(D) कैल्शियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

 

30. अयस्क से धातु का निष्कर्षण तथा उसका परिष्करण कर उपयोगी बनने के प्रक्रम को क्या कहते है?
(A) घात्विकी
(B) धातुक्रम
(C) धातुषाला
(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

31. शाक-सब्जियों को विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है?
(A) ऊष्माशोषी
(B) ऊष्माक्षेपी
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन

 

मैट्रिक परीक्षा से पहले वायरल प्रश्न सभी विषय का 

Maths वायरल प्रश्न With Answer Key Click Here 
Science वायरल प्रश्न With Answer Key Click Here
S.S.T वायरल प्रश्न With Answer Key Click Here
Hindi वायरल प्रश्न With Answer Key Click Here
संस्कृत वायरल प्रश्न With Answer Key Click Here
English वायरल प्रश्न With Answer Key Click Here
Join Telegram Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x