Bihar WRD Recruitment 2024 : बिहार जल संसाधन विभाग में नई भर्ती, जाने योग्यता , कैसे करें आवेदन प्रक्रिया? Full Information
Bihar WRD Recruitment 2024 : Department of Water Resources, Bihar , बिहार जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार (WRD, Bihar) विभाग की तरफ से Junior Engineer ( Civilian) के कुल 400 पदों पर भर्ती को लेकर आधिकारिक सूचना जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। Bihar WRD Recruitment 2024 के तहत आवेदन अंतिम रूप से 1 फरवरी 2024 तक चलेगी इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता और पात्रता जल संसाधन विभाग बिहार सरकार की तरफ से निर्धारित की गई है इसकी सूचना अधिसूचना के द्वारा प्रकाशित हुई है जिसे आप इस पोस्ट में देख सकते हैं ।
अगर आप Bihar WRD Recruitment 2024 के तहत आवेदन को इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी है तो इस पोस्ट के सहायता से पूरी जानकारी प्राप्त करने के पश्चात आप आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं । Bihar WRD Recruitment 2024 Apply की विस्तृत जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताए हैं जो कि आपको
अगर आप Bihar WRD Vacancy 2024 के तहत आवेदन करने की इच्छुक है तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को Bihar WRD Recruitment 2024 , Eligibility criteria, Required Document, Apply Process & Date से संबंधित पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं जिसे आप जरूर देख ले इसके अलावा इस पोस्ट में हम आपको आधिकारिक सूचना को डाउनलोड करने का भी लिंक दिए हैं इसे आप आसानी से डाउनलोड कर विस्तृत जानकारी देख सकते हैं ।
Bihar WRD Recruitment 2024 : Overview
भर्ती संगठन का नाम | जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार |
कैटेगरी | Bihar Latest Jobs |
पद का नाम | Junior Engineer (Civilian) |
कुल पद | 400 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 01/02/2024 (शाम 5 बजे तक) |
ऑफिशियल वेबसाइट | wrd.bihar.gov.in |
Bihar WRD Recruitment 2024 Notification Details
Department of Water Resources, Bihar की तरफ से लोगों को शुद्ध जल आपूर्ति हेतु, Junior Engineer ( Civilian) के कुल 400 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती को लेकर आधिकारिक सूचना प्रकाशित की गई है । Bihar WRD Recruitment 2024 को लेकर ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन स्वीकार की जा रही है । इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि की घोषणा की गई है यानी इस समय आवेदन की प्रक्रिया शुरू है और यह प्रक्रिया 1 फरवरी 2024 के अपराह्न 5:00 बजे तक चलेगी ।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो सेवा ने वृत्त उम्मीदवार इन भारतीयों के तहत आवेदन कर सकते हैं । वही आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आप विभाग की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक अधिसूचना को जरूरत पड़े इसका लिंक आपको नीचे विस्तारित डाउनलोड के क्षेत्र में दी गई है आप आसानी से डाउनलोड करके विस्तृत जानकारी खुद से चेक कर ले उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो ।
Bihar WRD Vacancy 2024 के तहत जन संसाधन विभाग की तरफ से सभी वर्ग के सेवानिवृत उम्मीदवारों के लिए वर्ग अनुसार रिक्ति को जारी की गई है इसमें अनारक्षित वर्गों के लिए 100 पद, अनुसूचित जाति के लिए 80 पद ,अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 100 और पिछड़ा वर्ग के लिए 72 पद इसके अलावा विस्तृत जानकारी आप नीचे विस्तार पूर्वक देख सकते हैं इस तरह कुल 400 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है इन भर्ती के लिए महिलाएं व पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदक को हकदार मैन गए हैं ।
Category Name | No. Of Vacancy |
अनारक्षित (UR) | 100 |
अनुसूचित जाति (SC) | 80 |
अनुसूचित जनजाति (ST) | 08 |
अत्यंत पिछडा वर्ग (EBC) | 100 |
पिछडा वर्ग (BC) | 72 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 40 |
Total | 400 Posts |
Bihar WRD Recruitment 2024 Eligibility Criteria
Post Name | Educational Qualification | Age Limit |
Junior Engineer (Civilian) | नीचे दिए लिंक से ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ें | 60 to 63 Years |
Bihar WRD Vacancy 2024 Required Documents
- Valid & Active Email Id
- Mobile No.
- Educational Qualification with Marks sheet
- Experience
- Age Proof
- Photograph
- Signature
- Id & Address Proof
- Caste /Category / PH/ Domicile / EXSM/ EWS / NOC (if applicable)
Bihar WRD Vacancy 2024 Apply Process?
बिहार जल विभाग भारतीय 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसका आधिकारिक विज्ञापन आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। (आवेदन पत्र डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है। )
अब आपको इस भर्ती विज्ञापन पर आना होगा जहां आपको आवेदन पत्र मिलेगा। अब आपको इस आवेदन पत्र को ध्यान से डाउनलोड और प्रिंट करना होगा,
प्रिंट करने के बाद आपको इस आवेदन पत्र को ध्यान से भरना होगा, मांगे गए सभी दस्तावेजों को सेल्फ अटेस्ट कर के आवेदन पत्र से लिंक करना होगा।
Important Links
Application Form | Click Here |
Download Notification | Click Here |
ReadMore..
- PM Kisan 16th Installment Date 2024 : जाने पीएम 16वीं किस्त कब आएगा ? जनवरी या फरवरी – Latest News
- PMKVY Certificate Download 2024: अब घर बैठे खुद से डाउनलोड करें PMKVY Certificate , जानें क्या है सबसे आसान तरीका?Full Details
- Bihar Civil Court Result Link 2023: बिहार सिविल कोर्ट का रिजल्ट तिथि घोषित, इस दिन आएगा रिजल्ट-Latest Breaking News