National Horticulture Board Vacancy 2023 : राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड में आई भर्ती , ऐसे करे आवेदन – full details
National Horticulture Board Vacancy 2023:राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ( National Testing Agency – NTA) की तरफ से बागवानी बोर्ड भर्ती के लिए आधिकारिक सूचना जारी की गई है । अगर आप भी राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड भर्ती 2023 को लेकर इंतजार कर रहे थे तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है इस भर्ती के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । National Testing Agency – NTA के द्वारा बागवानी बोर्ड भर्ती 2023 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता और पात्रता निर्धारित की गई है । अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक है तो निश्चित तिथि से पहले आवेदन कर ले इसके बाद किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा ।
अगर आप National Horticulture Board Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आज का आपके लिए बहुत ही जरूरी है । इस पोस्ट के माध्यम से आप जानने वाले हैं की कैसे National Horticulture Board Recruitment 2023 Online Apply कर सकते हैं । इसके लिए विभाग की तरफ से Education Qualification, Eligibility criteria, Required Document, Application Fee क्या निर्धारित की गई है वही चयन प्रक्रिया क्या रखी गई है पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में विस्तार पूर्वक बताई गई है इसलिए आप इस पोस्ट की सभी स्टेप को विस्तार और ध्यानपूर्वक देखें ।
National Horticulture Board Vacancy 2023 Overview
Recruitment Organization
National Horticulture Board (NHB)
Article Name
National Horticulture Board Recruitment 2023
Article Type
Government Jobs
Post Name
Deputy Director/ Senior Horticulture Officer
Total Vacancy
44 Posts
Mode Of Application
Online
Apply Start Date
16/12/2023
Last Date to Apply
05/01/2024
Exam Date
Update Soon
Official Website
nhb.gov.in
National Horticulture Board Vacancy 2023 Post Details – Shorts Notificaton
National Horticulture Board ( NHM) की तरफ से National Horticulture Board Recruitment 2023 के तहत बागवानी उपनिदेशक और सीनियर बागवानी अधिकारी के कल 44 पदों पर बहाली को लेकर आधिकारिक सूचना जारी कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू कर दी गई है जो की अंतिम रूप से 5 जनवरी 2024 तक चलेगी । इस भर्ती के तहत उपनिदेशक (DD) के कुल 19 पद और वरिष्ठ बागवानी अधिकारी ( HSHO) के कुल 25 पदों पर भर्ती को लेकर आधिकारिक सूचना जारी की गई है ।
NHB Recruitment 2023 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार से कंप्यूटर के माध्यम से लिखित परीक्षा , वर्णनात्मक लिखित परीक्षा ( DWE), उपनिदेशक के लिए साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ मेडिकल परीक्षा में पास होना जरूरी है इसके बाद ही आप उपनिदेशक और वरिष्ठ बागवानी अधिकारी के पदों पर चयन हो सकेंगे ।
National Horticulture Board Vacancy Details 2023
Post Name
No. Of Vacancy
Deputy Director
19
Sr. Horticulture Officer
25
Total
44 Posts
National Horticulture Board Bharti 2023 Eligibility Criteria
Post Name
Educational Qualification
Age Limit (As On 15/01/2024)
Deputy Director
Graduate in Horticulture/ Agriculture/ Post Harvest Technology/ Agriculture Economics/ Agriculture Engg./ Post Harvest Management/ Food Technology/ Food Science + 5 Yrs. Exp.
18 to 40 Years
Sr. Horticulture Officer
Graduate in Horticulture/ Agriculture/ Post Harvest Technology/ Agriculture Economics/ Agriculture Engg./ Food Technology/ Food Science
18 to 30 Years
National Horticulture Board Vacancy 2023 Selection Process
CBT Written Exam
Descriptive Written Exam
Interview (Only for Deputy Director Post)
Document Verification
Medical Examination
National Horticulture Board Recruitment 2023 Salary
Post Name
Salary
Deputy Director
Level-10 in the Pay Matrix [Rs.56100-177500]
Sr. Horticulture Officer
Level-6 in the Pay Matrix [Rs.35400-112400]
National Horticulture Board Recruitment 2023 Required Documents
10th class mark sheet
12th class mark sheet
Graduation mark sheet
Candidate’s photo and signature
caste certificate
Candidate’s mobile number and email ID
Aadhar card
Any other document for which the candidate wants benefit.
How to Apply National Horticulture Board Recruitment 2023
National Horticulture Board Recruitment 2023 Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा .
इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
फिर आपको National Horticulture Board Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको National Horticulture Board Recruitment 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
फिर उम्मीदवार कोअप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक और सही-सही भरनी होगी।
फिर आपको अपने जरूरी दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। इसके बाद उम्मीदवार को अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद अंतिम रूप से सबमिट करना होगा। अंत में आपको आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।